मुंबई। नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ (अँधेरी) मुम्बई कार्यालय पर दिव्यांग जनो का दीपावली स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजनो को मिठाई, कपड़ा व दीपक पूर्व नगरसेविका श्रीमती संध्या सुनील यादव, युवा समाजसेवी गणेश अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष टी .एन. दुबे, महासचिव दिव्यांग विकास आघाडी, मुंबई प्रदेश, भाजपा व उदय ठक्कर के हाथों उपहार स्वरूप भेंट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार शीतलाप्रसाद सरोज, पत्रकार श्रीमती जसवंती अन्तिश, के. पी. मिश्रा (भाजपा नेता जौनपुर), दुर्गाप्रसाद यादव, विपुल गुप्ता, प्रशांत चारी, मदन शीतप, गुरुजस यादव आदि अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
0 Comments