विधायक कपिल पाटिल का उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सत्कार


मुंबई । लोअर परेल में विधायक कपिल पाटील का  शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव और समाजसेवी डॉ.बाबुलाल सिंह , डॉ.सचिन सिंह,शरीफ खान, डॉ आर.एम.पाल ने शाल, पुष्प गुच्छ और श्रीफल देकर सत्कार किया। गौरतलब हो कि शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव के नि: शुल्क मार्गदर्शन एवं नि: स्वार्थ भाव से सहयोग की वजह से हजारों झोपड़ियों में रहने वाले नासमझ पालकों को यह समझ आया कि उन्हें उनके बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए। बिना किसी प्रसिद्धी, पुरस्कार एवं स्वार्थ के काम करने वाले उनके जैसे विरले ही लोग होंगे जो अपना और अपने परिवार का शौक छोड़कर दूसरे के बच्चों को शिक्षित करने में जुटे हुए हैं। मुंबई भर में प्रत्येक शिक्षक की सेवानिवृत्त होने पर स्वयं शाल, श्रीफल,पुष्प गुच्छ और भेंट वस्तु लेकर पहुंचने वाले एक मात्र शख्सियत हैं।

Post a Comment

0 Comments