मीरा रोड में बीजेपी के प्रयासों से वृक्षों की छंटनी का काम शुरू


भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रभाग क्र.-21 के पूर्व भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, पूर्व नगरसेवक अनिल रावजी विराणी,पूर्व नगरसेविका सीमा कमलेश शाह तथा पूर्व नगरसेविका वंदना संजय भावसार के प्रयासों से पूनमसागर परिसर में अनियंत्रित रूप से बढ़ रहे वृक्षों की छंटनी करने का काम किया जा रहा है। बरसात में वृक्षों की डालियों के बढ़ने के चलते राहगीरों तथा गाड़ियों के आवागमन में परेशानियां हो रही थी। सूर्य की किरणों भी नीचे तक नहीं आ पा रही थी । मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि इन सभी परेशानियों को देखते हुए हम लोगों ने महानगरपालिका के द्वारा वृक्षों की छंटनी का काम शुरू किया है। स्थानीय रहवासियों ने इसके लिए बीजेपी नगरसेवकों को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments