जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी वाराणसी जिल्हा मंत्री फौजदार शर्मा गुरुवार दिनांक 6 अक्टूबर 2022 सुबह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मछलीशहर विधानसभा के सांसद बी.पी. सरोज से जौनपुर के रहने वाले आम नागरिको की समस्या को लेकर एक शिष्टाचार मुलाखात की। शिष्टाचार मुलाकात के समय फौजदार शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुन्ना राजभर (वर्तमान ग्राम प्रधान मरुई) एवं विक्की प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे। माननीय सांसद जी से फौजदार शर्मा ने नाई समाज के 22 वर्षीय सैलून चालक नवयुवक आनंद शर्मा पुत्र राम राज शर्मा निवासी ग्राम लखनेपुर,थाना खुटहन को कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की साजिश के तहत जान से मार दिया गया,जिसमें उस परिवार को न्याय नहीं मिला जिसका जिक्र किया। माननीय सांसद जी ने तुरंत जौनपुर जिला अधिकारी और कप्तान साहब को फोन लगाकर उक्त घटना की जानकारी देते हुए दोषियों पर त्वरित दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया तथा असहाय भुक्तभोगी परिवार को न्याय देने के लिए कहा।
0 Comments