दशहरा के पावन पर्व पर हुआ अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन ( भारत ) के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

 

विरार : दशहरा के पावन पर्व पर पत्रकारों के हित मे सरकारों व सरकारी संस्थानों से लड़नेवाली पत्रकार संगठन "अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन ( भारत )" के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह के अगुवाई में महाराष्ट्र प्रदेश सचिव राकेश कुमार यादव द्वारा पालघर जिला के विरार क्षेत्र  में किया गया। जहां बतौर अतिथि उपस्थित संगठन के कोर कमेटी (महाराष्ट्र प्रदेश) के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार साथियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनका मनोबल बढाते हुए उन्हें सम्बोधित किया। बता दें कि कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पत्रकारिता जगत में नवयुवकों की अभिरुचिसमाज को नई दिशा देने वाली है। हमें पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए समाज की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना प्रमुखता से सम्मिलित होना चाहिए अथवा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य लोक हितार्थ एवं न्यायार्थ होना चाहिए उन्होंने कहा एक बहरूपिया या नाटक कलाकार भी जब अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाहन करता है तो हमें किसी भी प्रलोभन में आकर अपनी भूमिका से भटकना नहीं चाहिए। समाचार सत्य साक्ष्यों पर आधारित होना चाहिए। वर्तमान में पत्रकारिता के मानक बदल गए हैं फिर भी हम सबको हर हाल में जनहित का ध्यान रखना चाहिए। प्रदेश सचिव राकेश यादव ने कार्यक्रम में मौजूद संगठन के कोर कमेटी के पदाधिकारियों व पत्रकार साथियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारा यह जो संगठन है इससे जुड़े सभी पत्रकार साथियों के साथ मैं कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। पत्रकार साथियों का कहीं भी किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दूंगा राजनीतिक व प्रशासनिक दबाव अथवा प्रकाशित समाचारों के प्रतिशोध स्वरूप किसी भी पत्रकार को यदि प्रताड़ित किया जाएगा तो उसके लिए हम और हमारा संगठन अपने पत्रकार साथी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। हम अपने किसी भी पत्रकार साथी के उत्पीड़न प्रकरण पर चुप्पी साधकर बैठे नही रह सकते। पालघर जिला अध्यक्ष मुकेश वाघेला ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखना हम सभी साथियों का दायित्व है हम सभी अपने कर्तव्य को समझें और समाज हित में स्वच्छ एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के मानक स्थापित करें। अंततः महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज चौथे स्तंभ की रक्षा करना हम पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी है इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्यों का सच्चाई व ईमानदारी के साथ निर्वहन करना होगा और समाज से जुड़ी खबरों का प्रकाशन कर शासन व प्रशासन तक समाज की आवाज को बुलंद करना होगा। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ साथ दूर दराज के क्षेत्रों से भी पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments