विरार पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार


नेरुल, खारघर तथा पनवेल में 10 से अधिक मामले दर्ज

विरार। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने एक शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद नजीर अहमद खान है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ से पता चला है कि वह नेरुल, खारघर तथा पनवेल में करीब 10 डकैतियों में शामिल रहा है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे विरार पश्चिम ब्रिज के पास पैदल जा रही शिकायतकर्ता महिला के गले से एक अज्ञात बाइक सवार 2,20,000 रुपए मूल्य की चेन झपट कर भाग गया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा। भिवंडी के महापौली परिसर में रहने वाला आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से अपराध में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है। विरार पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर और सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, पुलिस उप निरीक्षक उमेश भागवत, पुलिस हवलदार मुकेश तटकरे, शंकर शिंदे, सचिन घेरे, सागर जाधव, पुलिस नायक मनोज सकपाल, राकेश पवार ,अश्विन पाटिल, सुमित जाधव की टीम को जाता है।

Post a Comment

0 Comments