भायंदर। दीपावली के अवसर पर मीरा भायंदर के अनेक स्थानों पर पत्रकारों के सम्मान के लिए स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन की तरफ से भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित हेड ऑफिस में पत्रकारों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत और प्रभावी बनाने में पत्रकारों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि कलम की ताकत तलवार की ताकत से कहीं अधिक होती है। पत्रकार अपनी कलम की ताकत से सामाजिक विकृतियों पर करारा प्रहार करते रहें हैं। राहुल एजुकेशन की तरफ से उपस्थित सभी पत्रकारों को दीपावली उपहार प्रदान किए गए। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा सीओए उत्सव तिवारी ने उपस्थित समस्त पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे , अरूण उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, चंद्रकांत दुबे, चतुर्भुज पांडेय, समीर मालपानी, रविंद्र उपाध्याय, महेंद्र सोनी, भारत कविरत्न, राजदेव तिवारी, अनिल उपाध्याय, शेषमणि यादव समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
0 Comments