मुंबई। शिवाजी पार्क की बंपर दशहरा रैली ने साबित कर दिया कि जनता की अदालत में शिवसेना की विजय हुई है। कानून की अदालत में भी शिवसेना की शानदार जीत होगी। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक डॉ द्रिगेश यादव ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की दशहरा रैली को ऐतिहासिक बताते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सिर्फ भीड़ में ही नहीं, भाषण में भी श्री उद्धव ठाकरे का कोई जवाब नही। उन्होंने एक-एक करके विरोधियों को बेनकाब और निरुत्तर कर दिया। प्रशासनिक वरद हस्त के बावजूद बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मैदान की रैली फीकी और बेजान रही। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवसैनिक बनकर भीड़ बढ़ाने का प्रयास किया। परंतु उनका यह प्रयास भी सफल नहीं रहा। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि आज भी 95 प्रतिशत शिवसैनिक मातोश्री के साथ हैं। महाराष्ट्र का युवा ,आदित्य ठाकरे की दूरदर्शिता पूर्ण नीतियों के साथ खड़ा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और विकास की दिशा में शिवसेना ने जो काम किया है,वह मील का पत्थर कहां जाएगा। जिस पार्टी में सुनील प्रभु और गजानन कीर्तिकर जैसे सर्व समाज प्रिय नेता हों, ऐसी पार्टी को कोई कमजोर नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मुंबई का अगला महापौर शिवसेना का ही होगा।
0 Comments