कल्याण। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में मंडळ के डोंबिवली जोन के अंतर्गत कल्याण ब्रांच की ओर से रविवार, 30 अक्टूबर को संत निरंकारी सत्संग भवन कोनगाव में आयोजित रक्तदान शिविर में 122 निरंकारी भक्तों ने उत्साहपूर्ण रक्तदान किया जिसमें 105 पुरुष एवं 17 महिलाएं शामिल थीं। जे. जे. महानगर रक्तपेढी, मुंबई और संत निरंकारी रक्तपेढी विलेपार्ले द्वारा रक्त संकलन किया गया। कल्याण के अतिरिक्त आस पास के कोनगाव, सरवली, गोवा नाका, रांजनोली, पिंपळास, पिंपळनेर, कचोरे, नेतीवली, पिसवली, नेताजी नगर, रामनगरी, तिसगाव, माणेरे आदी इलाकों से निरंकारी भक्तों ने इस शिविर में भाग लिया। संत निरंकारी मंडल के डोंबिवली जोन के क्षेत्रीय प्रभारी श्री रावसाहेब हसबे जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए इस शिविर का उद्घाटन किया गया। कल्याण ब्रांच के मुखी एवं सेक्टर संयोजक श्री जगन्नाथ म्हात्रे के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल यूनिट ने इस शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments