विरार। वसई विरार शहर महानगरपालिका के वार्ड समिति “बी”, “डी”, “ई” व “एफ” विभाग द्वारा आयोजित स्कूल कला-खेल महोत्सव 2022 का उद्घाटन मंगलवार, 29 नवम्बर 2022 को सायं पांच बजे कृष्णा मोरू पाटील देशमुख हायस्कूल, नालासोपारा (पूर्व) में सांसद राजेंद्र गावित के हाथों हुआ। इससे पहले 29 नवम्बर 2022 को शाम चार बजे बुऱ्हाण चौक, नालासोपारा (पश्चिम) से कृष्णा मोरू पाटील देशमुख हायस्कूल, नालासोपारा (पूर्व) में कला-क्रीड़ा ज्योति लाई गई। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत किया और खेल शपथ ली। स्कूल कला-खेलकूद महोत्सव 2022 प्रतियोगिता का शुभारंभ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर वसई विरार मनपा के जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किए, उन्हें उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली प्रदर्शनी का उद्घाटन कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
वार्ड समिति “बी”, “डी”, “ई” व “एफ” विभाग द्वारा आयोजित स्कूल कला-खेलकूद महोत्सव 2022 प्रतियोगिता 29 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2022 तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में नगर निगम क्षेत्र के 133 विद्यालयों से लगभग 16612 प्रतियोगियों ने भाग लिया है।
इस उद्घाटन समारोह में मनपा आयुक्त तथा प्रशासक अनिलकुमार पवार, पूर्व उप-महापौर उमेश नाईक, सगीरभाई डांगे, विशेष अतिथि अतिरिक्त आयुक्त अजिंक्य बगाडे, सिने अभिनेता रणजित जोग, गायिका श्रीमती श्वेता दांडेकर, पूर्व सभापति भरत मकवाना, निलेश देशमुख, श्रीमती सरिता दुबे, किशोर पाटील, बंसनारायण मिश्रा, शिवसेना के शिरीष चव्हाण, मनसे के जयेंद्र पाटील, पूर्व नगरसेवक व नगरसेविका, साथ ही उप-आयुक्त खेल विभाग शंकर खंदारे, सह आयुक्त श्रीमती विशाखा मोटघरे, प्र. सह आयुक्त दयानंद मानकर, मनोज वनमाली, शशिकांत पाटील, पत्रकार बंधु, विद्यार्थी, नागरिक, महानगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments