नालासोपारा, (सं), वसई पूर्व के तुंगारेश्वर क्षेत्र स्थित पुरातन शिव मंदिर ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में पूर्व सभापति रमेश जयराम घोरकना को नियुक्त किया गया. इसके साथ ही कमलाकर पाटिल को पुनः सचिव पद कि जिम्मेदारी सौपी गई. बुधवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित ट्रस्ट पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष के रूप में रमेश घोरकना एवं कमलाकर पाटिल को एक बार पुनः सचिव पद के लिए चुना गया. साथ ही इसके पूर्व में अध्यक्ष पद पर रहे पुरुषोत्तम शंकर पाटिल का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर मंदिर कमेटी की ओर से सत्कार किया गया. इस दौरान मनपा प्रभाग समिति (जी ) के पूर्व सभापति कन्हैया (बेटा)भोईर सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments