खमनोर। निकटवर्ती गांव शिशोदा में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी का भव्य स्वागत किया गया। विश्व विख्यात जन-जन के आस्था के केंद्र क्षेत्रपाल भेरुनाथ के दर्शन के बाद दानवीर भामाशाह वरिष्ठ समाजसेवी, मेवाड़ रत्न स्व. हमेरलाल जी धाकड़ द्वारा निर्मित हॉस्पिटल के पास आचार्य महाप्रज्ञ भवन में समाजरत्न रमेश धाकड़ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सी पी जोशी, खमनोर प्रधान भेरुलाल विरवाल आदि का स्वागत रमेश धाकड़ ने मेवाड़ी पगड़ी शॉल माला उपरना से किया। इस अवसर पर प्रवासी नेता मुंबई प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश पी पामेचा, भेरूलाल धाकड़, अर्जुन धाकड़, सोहन सिंह, करणी सेना जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्तिथ थे। अपने भाषण में रमेश धाकड़ ने जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे एक आग्रह पर साहब समय निकाल कर यहां पधारे, उसके लिए सदैव उनका आभारी रहूंगा। धाकड़ ने ट्रस्ट संबंधित अपनी मांग जोशी के सामने रखी, तो उन्होंने कहा कि शिशोदा वासियों के अहो-भाग्य है, जो रमेश जी धाकड़ जैसा सेवाभावी आदमी मिला और धाकड़ सदैव गांव के विकास के कार्य करेंगे। समस्त ग्रामवासी को इनका साथ देना चाहिए। जोशी ने कहा कि रमेश धाकड़ जैसा व्यक्ति बहुत भाग्यवानों को मिलता है। शिशोदा भेरुनाथ की कृपा है, इस लिए धाकड़ गांव के विकास के सहभागी बन रहे है। जोशी ने कहा कि जब मैने पहला विधानसभा चुनाव 1980 लड़ा तब इनके पिताजी हमेरमल जी ने पूरा समर्थन देकर 52 गांवों से मुजे विजय दिलाई। धाकड़ परिवार का में सदा ऋणी हूं। जोशी ने ग्राम विकास के लिए हर सहायता देने का वादा किया। जोशी ने कहा रमेश धाकड़ ने आज हजारो की संख्या में लोगों को जमाकर जो सभा बुलाई उसके लिए बहुत बहुत आभार। जोशी में अपने भाषण में रमेश धाकड़ की जमकर तारीफ की। जोशी ने कहा कि रमेश धाकड़ मेवाड़ का वो अनमोल हीरा है, जो गांव के विकास में पूरा साथ दे रहे, तो सभी ग्राम वासी को चाहिए आप सब धाकड़ का समर्थन करे। अंत मे रमेश धाकड़ ने आभार ज्ञापन किया।
0 Comments