बरहदा में कंबल वितरण समारोह में शामिल हुए भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष


रानीगंज ।  वर्तमान समय में केंद्र और प्रदेश सरकार की कार्यशैली सेवाभाव से ओतप्रोत हैl भाजपा की सरकार में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी लाभ की किरण पहुंचा रही हैl ठंड में यह कंबल वितरण का कार्य अत्यंत पुनीत और सराहनीय हैl जब किसी के अंदर समाजसेवा की ऐसी प्रबल भावना देखता हूं तो मन में बड़ी प्रसन्नता होती हैl निष्ठापूर्ण समाजसेवा करने वाला व्यक्ति ही भाजपा का सच्चा सिपाही हैl
यह बाते भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने श्री रामजानकी मंदिर बरहदा रानीगंज में पंकज मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कंबल एवं साडी वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीl उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाज में पंकज मिश्रा के सेवा कार्यो की चर्चा है निश्चय ही वह काबिले तारीफ हैl उन्होंने पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि आज भारत का नाम विश्व के शक्तिशाली राष्ट्र की सूची में शामिल हैl वही योगी सरकार में भी उत्तर प्रदेश में का चहुँमुखी विकास हो रहा हैl इसके पूर्व क्षेत्र अध्यक्ष ने श्री रामजानकी मंदिर में दर्शन पूजन कियाl
 सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार में समस्त योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंच रहा हैl पहले की सरकारों में तो विकास कागजों पर ही हुआ करते थे लेकिन अब धरातल पर विकास दिख रहा हैl भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने जनपद में पधारें क्षेत्र अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के आयोजक पंकज मिश्रा को बधाई भी दीl आयोजक पंकज मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र की सम्मानित जनता का ही प्रेम है जो इतना बड़ा कार्यक्रम सफल रहा हैl आप सभी मुझे ऐसे ही सेवा का अवसर प्रदान करते रहेl प्रत्येक सामाजिक कार्यों में मेरा हिस्सा जरूर लगाएं और मुझसे जो बन पड़ेगा मैं आजीवन समाज के लिए करता रहूंगाl इस दौरान 5000 लोगों में कंबल वितरण किया गयाl मुख्य अतिथि ने श्री रामजानकी सेवा समिति के कैलेंडर का भी विमोचन कर लोगों को बधाई दीl इसके बाद वे प्रयागराज एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गएl कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री रामजी मिश्रा, धर्मेंद्र दुबे, राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष बृजेश पटेल, कौशल विजय, प्रधान दिनेश पांडेय, वेदप्रकाश सिंह, आत्मप्रकाश मिश्रा, रामअभिलाष यादव, हरिशंकर तिवारी सहित लोग मौजूद रहेl कार्यक्रम का संचालन अजय पांडेय ने कियाl

Post a Comment

0 Comments