नालासोपारा। नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन परिसर में पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को अपराध शाखा कक्ष क्रमांक 3 ,विरार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीरा भायंदर ,वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 19 नवंबर की रात में आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी संजू अच्छेलाल सरोज (35 वर्ष) की गला दबाकर हत्या करने के बाद फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गईं। पुलिस को पता चला कि आरोपी राजेश विश्वकर्मा वारदात के बाद वाराणसी,उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव भाग गया है। पुलिस की एक टीम ने आरोपी की उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। विरार पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत लब्धे, पुलिस निरीक्षक प्रमोद वडाख , पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, पुलिस उप निरीक्षक उमेश भागवत, हवलदार अशोक पाटिल, मुकेश तटकरे,सागर बारवकर,सचित घेरे, शंकर शिंदे, मनोज सकपाल , अश्विन पाटिल तथा अन्य पुलिसकर्मी की टीम को मिला है।
0 Comments