स्व.राम बुझारत वर्मा 'किंशुक' की पुण्यतिथि पर हुई गोष्ठी

 

सुल्तानपुर । रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में स्वर्गीय राम बुझारत वर्मा 'किंशुक' की पुण्यतिथि पर 'अखिल भारतीय साहित्य परिषद' के तत्वावधान में एक गोष्ठी की गई जिसमें गीत गौरव और गीत कुसुम के रचनाकार, 'श्यामचरितमानस' के टीकाकार' शिक्षक और समाजसेवी स्व० राम बुझारत वर्मा 'किंशुक' के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक भूषण डॉक्टर आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप'  ने किया। मुख्य अतिथि साहित्य भूषण डॉ० सुशील कुमार पांडेय 'साहित्येन्दु' जी रहे। जनपद के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' डॉ० ओंकार नाथ द्विवेदी राम सँवार मिश्र आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच का गौरव बढ़ाया। अपना विचार रखते हुए डॉ० ओंकार नाथ द्विवेदी ने कहा कि टीकाकार का महत्व रचनाकार से कम नहीं होता क्योंकि उसी के द्वारा रचना का भावार्थ जन-जन के द्वारा  आत्मसात किया जाता है।मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' ने 'किंशुक' के साथ बिताए हुए पलों की यादें साझा किया। डॉ० सुशील कुमार पांडेय 'साहित्येन्दु' जी अपने वक्तव्य मे स्व० राम बुझारत जी के सुपुत्र श्री सर्वेश कांत वर्मा 'सरल' जी की रचना समेटते हुए बाबूजी को विनम्र श्रद्धांजलि दिया । लोक भूषण डाॅ आद्या प्रसाद सिंह  'प्रदीप' जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे उनकी सहजता और सरलता के बारे में बताया। स्वर्गीय राम बुझारत वर्मा जी के साथ रह चुके लोगों एवं उनके कुछ शिष्यों के द्वारा उनके साथ बिताए हुए पलों की स्मृतियां साझा की गयी । श्री केशव प्रसाद सिंह, श्री राम सँवार मिश्र आदि ने भी अपने भावपूर्ण वक्तव्य से बाबू जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी। करुणेश भट्ट,अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' अशोकाचार्य, रमेश चंद्र नंदवंशी, सर्वेश कांत वर्मा 'सरल' बृजेश कुमार वर्मा शंभूनाथ 'मधुकर' कांती सिंह आदि ने स्वर्गीय राम बुझारत वर्मा 'किंशुक' के व्यक्तित्व और कृतित्व पर रचित काव्य पाठ करके श्रद्धांजलि दिया। गोष्ठी में विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र नाथ वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा, राजकुमार मिश्रा, सौरभ मिश्रा,  अविनाश वर्मा, अविरल कान्त वर्मा, गौरव वर्मा, शशिकांत चौरसिया, ओपी यादव, रामसरन वर्मा, बृजेश यादव, महेश कुमार सिंह ,इति सिंह अनामिका,लक्ष्मी तथा अन्य तमाम सम्मानित विद्वान एवं बच्चे उपस्थित रहे । गोष्ठी का संचालन श्री करुणेश भट्ट जी ने किया।

Post a Comment

0 Comments