मुंबई। सामाजिक राष्ट्रीय संस्था राजस्थानी सैन प्रगति मंडल मुंबई के तत्वाधान में दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 13 नवंबर 2022 को बंगा-संगा मैदान, भायंदर (पूर्व) मुंबई,महाराष्ट्र में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा सैनजी महराज को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करते हुए दिनेश सही कुटुंब सैनजी महाराज की आरती करके किया।समारोह में चित्रमल सांवरिया,सुनील गहलोत, भरत कुमार भाटी, श्रीमती रेखा जी परिहार, श्रीमती कंचन जी सेन,बाबूलाल जी पदाडिया, विमल जी भाटी महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल, हरीश कुमार वक्ता जी परमार,हस्तीमल सोलंकी,श्याम जी भाटिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि विनय शर्मा दीप, मोहनलाल सोलंकी,राजस्थानी सैन प्रगति मंडल के अध्यक्ष शरण कुमार गोयल, पुरुषोत्तम जी कोटा के साथ सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे।उक्त समारोह में राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष,कवि विनय शर्मा दीप के साथ राष्ट्रीय महासचिव हरिकेश शर्मा नंदवंशी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष निरंकार शर्मा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,राष्ट्रीय सचिव हरिशंकर शर्मा, राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार एडवोकेट अनिल शर्मा,कामेश्वर ठाकुर एवं रवि शंकर शर्मा की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि विनय शर्मा दीप को 5 मिनट बोलने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ,दीप जी ने समाज की एकता अखंडता व संगठन को मजबूत करने का मूल मंत्र अपने कविताओं के माध्यम से दिया। मंच और कार्यक्रम का संयोजन संस्था के सशक्त पदाधिकारी बजरंग रेगीवाल के हाथों सुशोभित हुआ जहां बजरंग जी ने उपस्थित हजारों की संख्या में सेन समाज के महा योद्धाओं को अपने वक्तव्य से अभिभूत किया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह,पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया गया। बच्चों का प्रोत्साहन व हौसला बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
0 Comments