जौनपुर । जौनपुर जिले के मड़ियांहूं तहसील अंतर्गत थाना रामपुर क्षेत्र के ग्राम कोटिगांव ( राघोराम पट्टी ) निवासी वरिष्ठ समाजसेवी और व्यवसायी श्री कृष्णचंद्र उर्फ कप्तान पांडे का दिल का दौरा पड़ने से जौनपुर के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर फैलते ही सम्पूर्ण क्षेत्र में मातम पसर गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने तथा अंतिम दर्शन करने के लिए क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, व्यवसायियों तथा स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उनके निवास स्थान पर एकत्रित हो गई। बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के समाजसेवी श्री कप्तान पांडे के निधन पर शहाड निवासी वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुरलीधर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार तथा pen-n-lens.in न्यूज के संपादक अमित मिश्रा, बांकेलाल पांडे, छोटेलाल पांडे, जगदीशचंद्र पांडे ( तूफानी ), अनिल पांडे, मुन्ना पांडे, बबलू, रिंकू, धीरू पांडे, शिवम, शुभम और सोनू पांडे ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कप्तान पांडे के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है और अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए श्रद्धांजली दी।
0 Comments