इस वर्ष 60 हजार से अधिक प्रतिभागी हो रहे शामिल
वसई। वसई तालुका के छात्रों और नागरिकों के कला और कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ३१वां वसई तालुका कला क्रीड़ा महोत्सव 2022 का आयोजन वसई में किया गया है। यह आयोजन 26 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक चलेगा। वर्ष 1990 में बहुजन विकास आघाड़ी अध्यक्ष व वसई के विधायक हितेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ३५०० प्रतिभागियों की भागीदारी से इसकी शुरुआत की थी। इस वर्ष कुल ६० हजार से अधिक प्रतिभागियों ने कला एवं खेल वर्ग में भाग लिया है। यह प्रविष्टि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले ही दर्ज हो चुकी है। चूंकि दो साल के कोविड ब्रेक के बाद यह महोत्सव फिर से शुरू हो रहा है, इसलिए इसे अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है। कोरोना महामारी के कारण सरकारी प्रतिबंधों के चलते कला खेल उत्सव 2020 और 2021 में नहीं हो सका। लेकिन इन वर्षों में महोत्सव के दौरान हर वर्ष की भांति कला, खेलकूद, ज्योति प्रज्वलन व ध्वजारोहण का कार्य किया गया। इतना ही नहीं, समाज में फिटनेस का संदेश फैलाने के लिए नानभाट विरार से नरवीर चिमाजी अप्पा मैदान, वसई जाने वाले मार्ग पर 'क्रिसमस फिटनेस रन' का आयोजन किया गया। इस वर्ष 25 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजे नानभाट विरार रूट पर फिटनेस संदेश देने के लिए 'क्रिसमस फिटनेस रन' का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में युवा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता धावक ईशा जाधव और मास्टर्स स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंकने वाले और धावक रितेश वर्तक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विधायक हितेंद्र ठाकुर करेंगे समारोह की अध्यक्षता
विधायक क्षितिज ठाकुर द्वार स्वतंत्रता नायक सावरकर चौक, विरार पूर्व में दोपहर 2.30 बजे खेल ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। यह खेल ज्योति विरार, नालासोपारा से होते हुए वसई के नरवीर चिमाजी अप्पा क्रिकेट ग्राउंड पहुंचेगी। 31वें वसई तालुका कला खेल महोत्सव का उद्घाटन समारोह शाम को इसी स्थान पर 4.30 बजे राजनीतिक नेताओं, प्रसिद्ध कलाकारों, वरिष्ठ खिलाड़ियों की उपस्थिति में होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में जाने-माने दिग्गज रंगमंच और फिल्म अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी और मशहूर रणजी क्रिकेटर सरफराज खान मौजूद रहेंगे। मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार, विधायक क्षितिज ठाकुर, विधायक राजेश पाटिल, पूर्व सांसद बलिराम जाधव, प्रथम महापौर राजीव पाटिल, प्रथम महिला महापौर प्रवीणा ठाकुर, पूर्व महापौर नारायण मानकर, रूपेश जाधव व प्रवीण शेट्टी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता इस महोत्सव के प्रणेता विधायक हितेंद्र ठाकुर करेंगे।
नई प्रतियोगिताओं का समावेश
इस वर्ष, महोत्सव के खेल खंड में एक नई तीरंदाजी प्रतियोगिता शामिल की गई है और जूडो के खेल का प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही कला वर्ग में 'डांस वसई डांस' बॉलीवुड गानों पर डांस प्रतियोगिता होगी। इस वर्ष मैराथन में भाग लेने वालों की तस्वीरों के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा की गई थी। इस महोत्सव में उन विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह होगा। पिछले महोत्सव में कला विभाग में नई शुरू हुई बास्केटबॉल, रिंग फुटबॉल प्रतियोगिता, पुरुषों की काया और कविता पाठ प्रतियोगिता को अच्छा प्रतिसाद मिला है। तैराकी (तैराकी) प्रतियोगिता तामतलाव स्थित मनपा के स्विमिंग पुल में जबकि बास्केटबॉल प्रतियोगिता गोखिवारे के मधुबन परिसर के मैदान में आयोजित की जायेगी। पालघर जिले के लिए बॉक्सिंग प्रतियोगिता खुली रहेगी।
0 Comments