नालासोपारा। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार पुलिस ने महंगी गाड़ियों में से म्यूजिक सिस्टम /कारटेप चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 गाड़ियों में से चोरी किए गए 10 लाख, 32 हजार, 160 रूपए मूल्य के 20 कारटेप बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में 15 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के नाम जुबेर रईस अहमद, शाहबाज मोहम्मद अलीयार खान तथा परवेज इकबाल सैयद है। विरार पूर्व निवासी देवेंद्र खेमराज जैन की शिकायत के बाद जांच करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 3 से 5 दिसंबर के बीच जैन की टोयोटा कंपनी की इनोवा कार में से खिड़की का शीशा तोड़कर, कीमती कारटेप चुरा लिया था। आरोपियों के खिलाफ अलग अलग पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं।अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शक तथा अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मुकेश तटकरे, सागर बारवकर, सचिन घेरे, शंकर शिंदे, मनोज सकपाल, अश्विन पाटिल तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सतर्कता के चलते सफलता मिली।
0 Comments