महेश द्विवेदी
कल्याण,कल्याण सांस्कृतिक नगरी कल्याण की धरा पर सृजन संस्था श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन आने वाले 26 दिसंबर से 1 जनवरी शाम 6से रात्रि 9,30 तक दुर्गा माता मंदिर सभागृह कोलसेवाड़ी कल्याण पूर्व में वृंदावन से पधारे पंडित श्री संजय कृष्ण किंकर जी महराज अपने मुखारबिंदु से भक्तों को अमृत पान कराएंगे। विगत 15 वर्षों से धार्मिक आयोजन करती आ रही है,संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रामचंद्र पाण्डेय ,अरविंद दुबे,विरेंद्र उपाध्याय, नागेश श्यामराज मिश्रा,ब्रजेश दिक्षित, भूपेंद्र सिंह समेत कार्यक्रम की सफलता के लिए लगे हुए है साथ साथ सभी ने नम्र निवेदन किया है कि आप सब आकर श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। सृजन संस्था विगत कई वर्षों से निरंतर ऐसे धार्मिक आयोजन करती आ रही है यह 15वा वर्ष है।
0 Comments