सुखद, सुरक्षित और शांतिपूर्ण नववर्ष की कामना–मिलिंद देसाई


भायंदर। वैश्यवाणी समाज प्रतिष्ठान, मीरा-भायंदर के वार्षिक कैलेंडर 2023 का विमोचन नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई ने किया। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सबके लिए सुखद, सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण हो।इस अवसर पर मंडल के सलाहकार प्रकाश जैतापकर, अध्यक्ष संतोष पेंडुरकर, कार्याध्यक्ष चंद्रकांत मुद्रस, सुप्रिया माईणकर, स्वागता हरियाण, प्रवीण कोठावले, खांडेकर, प्रभाकर आगवलकर, प्रकाश मुरकुटे, पांडुरंग पवार, पुंडलिक दांडेकर समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments