नालासोपारा । रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक सुभाषचंद्र यादव साथ कांस्टेबल नीरज जांगिड़ द्वारा नालासोपारा स्टेशन के प्लाट फॉर्म नंबर 01 पर गस्त के दौरान एक मोबाइल मिला जिसको लेकर पोस्ट पर आए बाद यात्री का कॉल आने पर उसको बताए की उसका मोबाइल आरपीएफ पोस्ट नालासोपारा पर है जिस पर यात्री नाम सिद्धार्थ किसन मकवाना उम्र 23 वर्ष, निवासी , रूम 404 साई किरण अपार्टमेंट हाई टेंशन रोड ,प्रगति नगर,नाला सोपारा पूर्व .रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नालासोपारा पर आये ।बाद उप निरीक्षक सुभाषचंद्र यादव ने यात्री से पूछताछ कर उसका वीवो कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत12000/-,यात्री को सुपुर्द किया यात्री ने आरपीएफ का बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
0 Comments