भायंदर। 1996 बैच के तेजतर्रार और विद्वान आईपीएस अधिकारी मधुकर पाण्डेय ने बुधवार को मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त की कमान संभाल ली। श्री पाण्डेय इसके पहले अपर पुलिस महानिरीक्षक (आर्थिक अपराध) के पद पर कार्यरत थे। उनके मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त रहे सदानंद दाते को आतंकवाद विरोधी पुलिस पथक के अपर पोलीस महासंचालक पद पर नियुक्त किया गया है। महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद सदानंद दाते ने बुधवार की शाम को मधुकर पाण्डेय को पदभार सौंप दिया। नवनियुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पाण्डेय ने कहा कि श्री दाते के कार्यकाल में पुलिस द्वारा चालू की गई विविध योजनाओं का विस्तार किया जाएगा तथा अपराध को रोकने की दिशा में सख्त कदम उठाए जाएंगे। श्री पाण्डेय इसके पहले ठाणे (ग्रामीण विभाग) के पुलिस अधीक्षक का पद संभाल चुके हैं। मधुकर पाण्डेय ने कहा कि मीरा भायंदर वसई विरार परिसर में अपराधों और अपराधियों पर लगाम लगाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
0 Comments