प्रधानाचार्य सुधीर द्विवेदी के घर अखंड रामायण पाठ का आयोजन


जौनपुर। श्री अभयनारायण संस्कृत विद्यालय, बेलवां, के प्रधानाचार्य सुधीर द्विवेदी के बेलवा पंडितान गांव स्थित निवास पर 6 दिसंबर 2022 से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। इस संगीतमय अखंड पाठ का 7 दिसंबर 2022 को हवन, पूजन के साथ समापन होगा। इस अवसर पर 7 दिसंबर की शाम  4 बजे से प्रीतिभोज का भव्य आयोजन किया गया है। आयोजक परिवार के बादल द्विवेदी और विशाल द्विवेदी ने प्रभु श्रीराम के समस्त भक्तों काे कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।

Post a Comment

0 Comments