महावीर स्वामी देरासर महिला मंडल की चौथी वर्षगांठ पर आरती की थाली प्रतियोगिता का आयोजन


मुंबई। जैन समाज की प्रबुद्ध महिलाओं के संगठन महावीर स्वामी देरासर महिला मंडल की चौथी वर्षगांठ पर 20 दिसंबर को आकर्षक आरती की थाली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष तथा सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उनकी पुस्तक अनकही कहानियां के बारे में भी जानकारी दी गई। आकर्षक आरती थाली प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सविता जैन को, द्वितीय पुरस्कार सुनिता बचावट को तथा तीसरा पुरस्कार आरती बचावट को मिला। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ मंजू लोढ़ा, सचिव सरिता जैन, मंजुला उत्तम साकरिया तथा इंदिरा खिमेसरा रहीं। महिलाओं ने जिस तरह से पूजा की थालियों को सजा कर लाया था ,वह देखने लायक था। आकर्षक रंगोली के साथ पूजा के दीप भी थाली में सजाए गए थे।

Post a Comment

0 Comments