धूमधाम से मनाया गया रामचंद्र पांडे का जन्मदिन

  
 
वसई। वसई – विरार परिसर में, कॉलेज के विद्यार्थियों के लि पहली बार ,यूनिक क्लासेज की शुरुआत करने वाले रामचंद्र पांडे  के 60 साल पूरा होने पर कल शाम को वसई ( वेस्ट ) स्थित होटल मधुरम में धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर व्यवसाई हरिशंकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी  रमाशंकर मिश्रा और मुंबई हाईकोर्ट के प्रख्यात एडवोकेट अच्छेलाल तिवारी उपस्थित रहे। श्री पांडे ने जब यूनिक क्लासेज शुरू की थी, उस समय वसई विरार में रहने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त पढ़ाई के लिए मुंबई में चलनेवाले क्लासेज में जाना पड़ता था। वसई विरार के वर्तमान विधायक क्षितिज ठाकुर भी यूनिक क्लासेज के विद्यार्थी रह चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments