महामहिम द्वारा उपाधि से सम्मानित


मड़ियाहूं जौनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम याकूत पुर बेलवा की निवासी डॉ अर्चना पांडे जो वर्तमान में मध्यप्रदेश में प्रोफ़ेसर हैं और केसरिया जागृति वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष हैं समाजसेवीका है। इन्हें मध्यप्रदेश के महामहिम मंगू भाई पटेल ने पीएचडी भूगोल विभाग की उपाधि देकर सम्मानित किया है।इनके साथ मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर महेश यादव भी रहे अर्चना पांडे भूगोल विषय में नेट जेआरएफ और यस आर यफ की डिग्री प्राप्त की हैं। इनके सम्मानित होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है ।बधाई देने वालों का निवास पर तांता लगा है इस क्रम में राजस्थान की डॉ अनीता मिश्रा सुरेश सक्सेना अर्चना शुक्ला इंदुबाला सिंह राज कृष्ण शर्मा रवींद्र मिश्र विशाल सेठ डॉक्टर कमलेश संतोष मिश्र प्रधान सहित अनेक लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है कि इन्होंने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।

Post a Comment

0 Comments