मुंबई: मुम्बई एव उत्तरप्रदेश में संचालित लिटील चैम्प स्कूल अपने विद्यार्थियों को उच्च दर्जा के शिक्षा के साथ ही हर गुण सम्पन्न करने पर जोर देती है। लिटील चैम्प स्कूल अपने विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के अलावा कला, खेल , प्रतियोगी स्पर्धा, और स्वास्थ के लिए समय समय पर कार्यशाला आयोजित करती रहती है।
इसी कड़ी में बच्चो को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाने एव उसमे पारंगत करने हेतु इस वर्ष 16 दिसंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022 तक 5 दिनों का एक विशेष कराटे एव आत्मसुरक्षा कार्यशाला का आयोजन लिटिल चैम्प स्कूल , मुरादपुर कोटिला , जौनपुर, उत्तरप्रदेश पर होगा । प्रशिक्षित कराटे ट्रेनर मछेन्द्रनाथ (राज सर) के निगरानी में आयोजित किया जा रहा है ।
राज सर जापान से 5 वा डान ब्लैकबेल्ट है, साथ ही ये एसोसिएशन ऑफ ट्रेडिशनल शॉटकोन कराटे डो (भारत) के चेयरमैन होने के साथ ही मुंबई सह पूरे भारतवर्ष में अपना कराटे प्रशिक्षण क्लास चलाते है ।
0 Comments