मीरा रोड में लगाई जा रही महापुरुषों की प्रतिमाएं दे रही प्रेरणा


भायंदर।  मीरा भायंदर शहर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता  के मार्गदर्शन में प्रभाग क्र.-21, में भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह और नगरसेविका वंदना संजय भावसार की महानगरपालिका प्रभाग समिति निधि से रोड डिवायडर के कार्नर पर अनेक महापुरुषों ,वीर जवानों व प्राकृतिक प्रतिमाएं लगवाकर चौक सुशोभीकरण करने का काम किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए नगरसेवक तथा मीरारोड मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि यह प्रतिमाएं आम जनमानस और खासकर युवा पीढ़ी को प्रेरणा दे रही है। स्थानीय लोगों ने बीजेपी नगरसेवकों के इस कार्य की सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments