मुंबई। सिनेमा और टेलीविजन शो से जुड़े डांसर कोआर्डिनेटरों की संस्था ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी डांसर कोऑर्डिनेटर असोसिएशन (आईएएफटीडीए) की 26 दिसंबर को दोपहर तीन बजे हुई। कार्यकारिणी के चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव (संजू ) को दूसरी बार निर्विरोध प्रेसिडेंट चुना गया। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्लूआईसीई) से मान्यता प्राप्त ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी डांसर कोऑर्डिनेटर असोसिएशन (आईएएफटीडीए) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर सैयद मोहिउद्दीन मुफैद को चूना गया। मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी डांसर कोऑर्डिनेटर असोसिएशन (आईएएफटीडीए) के कार्यालय में हुए वर्ष 2022-25 तीन वर्षीय चुनाव में शमशाद खान को वाइसप्रेसिडेंट अल फाहिम सुरानी (राज) को की घोषणा की।
जनरल सेक्रेटरी, विक्की महापस्कर और आशिष दुबे को संयुक्त रूप से ज्वाइंट सेक्रेटरी, हेमंत श्रीवास्तव (सोनू) को ट्रेजरार तथा अभिषेक सिंह को ज्वाइंट ट्रेजरार चुना गया। एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर के रूप में जेनी सुरानी को चुना गया। आईएएफटीडीए स्क्रूटनी कमेटी के चेयरमैन बी. एन. तिवारी, मेंबर अशोक दुबे और रामकिशोर प्रसाद ने इन पदाधिकारियों के चुने जाने की घोषणा की।
0 Comments