ठाणे में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती धूमधाम से मनाई गई


ठाणे ।शहर के समीप लोकमान्य नगर सैलून एसोसिएशन एवं समाज के युवा ब्रिगेड टीम के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,गरीबों के मसीहा जन-जन के नायक जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99 वीं जयंती सोमवार दिनांक 23 जनवरी 2023 को वरिष्ठ समाजसेवी श्याम नारायण शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति कार्यकारिणी द्वारा चयनित अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि विनय शर्मा दीप के साथ संस्था के भावी उपाध्यक्ष संतोष निरंकार शर्मा उपस्थित थे। श्याम नारायण शर्मा ने कर्पूरी जी के ऐतिहासिक जीवन को दोहराया तो वही कवि एवं लेखक विनय शर्मा दीप ने अपनी कविता के माध्यम से समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया। संतोष शर्मा के साथ-साथ उपस्थित सभी अतिथियों ने कर्पूरी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज की दिशा एवं दशा को बदलने का संकल्प लिया।उपस्थित अतिथियों में मनोज कुमार शर्मा,विकास कुमार शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा,विनोद कुमार शर्मा,अंकित शर्मा उर्फ गोलू,महेश शर्मा,अनिल कुमार शर्मा,संतोष कुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा, अनिल शर्मा विले पार्ले,सूर्य प्रकाश शर्मा कल्याण,भूषण पवार,पुष्पराज सेन,विनोद कुमार शर्मा,दत्ता राम शर्मा,सूर्य प्रकाश शर्मा नालासोपारा,जय प्रकाश शर्मा,नंदलाल शर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामराज शर्मा उपस्थित थे। उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजक विनोद कुमार शर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया तत्पश्चात सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments