हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने लगाई जानमाल के रक्षा की गुहार


- स्थानीय थाना और सीएम पोर्टल पर की शिकायत

बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राण पट्टी निवासी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा ने थानाध्यक्ष बदलापुर को आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। अधिवक्ता के अनुसार उन्होंने अपनी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी किया है। अधिवक्ता श्री मिश्रा के अनुसार उनकी जमीन हड़पने की नीयत से कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। घटना के दिन कुछ लोगों ने उनका पीछा कर कहा कि तुम्हारा समय पूरा हो गया है। इस घटना से भयभीत अधिवक्ता ने थाना बदलापुर को लिखित तहरीर देकर अपना तथा अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। अधिवक्ता मिश्रा ने बताया कि क्रिमिनल केसों में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बहुत बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ जाना पड़ता है। ऐसे में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अधिवक्ताओं को अपना दुश्मन मानने लगते हैं। ऐसे में मुझे मिली धमकी के पीछे किसी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। श्री मिश्रा ने पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता राकेश मिश्रा तेज तर्रार अधिवक्ताओं में शामिल हैं। अपने पेशे के साथ ही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments