पालघर । श्री जैन सोशल ग्रुप, दहाणू द्वारा 9 जनवरी को डोंगरीपाड़ा,श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ में आयोजित एक भव्य समारोह में स्कूली बच्चों को स्वेटर तथा स्टेशनरी एवं जरूरतमंदों को कंबल व मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि समाजसेवी डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पावन भूमि पर मानवीय सेवा की जितनी भी सराहना की जाए कम है। समारोह में दीक्षार्थी बहन सलोनी भंडारी का भी सम्मान किया गया।आचार्य भगवन् श्री ऋषभ चंद्र सुरीश्वर के शिष्य मुनिप्रवर रजतचंद्र विजयजी महाराज साहेब की प्रेरणा एवं पावन निश्रा में उनके आशीर्वाद से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। लोढ़ा फाउंडेशन की तरफ से भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
0 Comments