कंप्यूटर आपरेटरों की समस्याओं के समाधान को हितेंद्र ठाकुर की पहल


वसई विधायक ने लिखा ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन को पत्र

वसई। पालघर जिले में कंप्यूटर आपरेटरों की पीड़ा दूर करने का काम विधायक हितेंद्र ठाकुर ने किया है। इन कंप्यूटर आपरेटरों ने 4 जनवरी को विधायक ठाकुर को निवेदन दिया था। इसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया था और विधायक ठाकुर से समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने का अनुरोध किया था।  विधायक हितेंद्र ठाकुर ने इस निवेदन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन को पत्र लिखा है। 'आपले सरकार' सेवा केंद्र परियोजना के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मांग की है कि उन्हें ग्राम पंचायत के संशोधित आरेख के अनुसार कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम वेतन मिले। विधायक हितेंद्र ठाकुर ने अनुरोध किया है कि इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से पालघर जिले में शुरू की गई 'आपले सरकार' सेवा केंद्र परियोजना में पिछले 11 वर्षों से ग्राम पंचायत स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रहे हैं।  ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठे कंप्यूटर आपरेटर करते हैं। उन्होंने कोरोना काल में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी। इन कंप्यूटर आपरेटरों ने मांग की है कि हमें कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम वेतन मिले। कंप्यूटर आपरेटरों के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित समिति ने अनुशंसा की है कि सभी कंप्यूटर आपरेटरों को ग्राम पंचायत के संशोधित ढांचे में पदस्थ किया जाए।  तद्नुसार राज्य संगठन के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर कंप्यूटर आपरेटरों को कर्मचारी का दर्जा एवं न्यूनतम वेतन दिए जाने की मांग की गई है। विधायक ठाकुर ने इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखा है।

Post a Comment

0 Comments