मुसहर बस्ती में निराश्रित लोगों को बांटा कंबल
जौनपुर। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ पहुंचाना अच्छी राजनीति का संकेत माना जाता है। हजारों वर्षों से समाज के हाशिए पर खड़ी मुसहर जाति तक आज भी सरकारी योजनाओं का पारदर्शी तरीके से लाभ नहीं पहुंच पाया है । यही कारण है कि तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद आज भी यह जनजाति बदहाली का जीवन जीने के लिए विवश है। बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने मुसहर जाति की जमीनी हकीकत को समझते हुए आज खुद सिंगरामऊ और मल्लूपुर की मुसहर बस्तियों में जाकर ना सिर्फ उनकी परेशानियों और समस्याओं को समझने का प्रयास किया अपितु ठंडी की त्रासदी झेल रहे मुसहर समाज के लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास तथा देश की मजबूती में मुसहर समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में समर्पित प्रयास कर रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्य, मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, आशीष सिंह आशु, ओंकार नाथ मिश्र, रामगुण मिश्र, ग्राम प्रधान पिंटू सिंह, राकेश तिवारी, ऋषि दुबे, धनंजय सिंह आदि उपस्थित रहे। बीजेपी विधायक के इस कदम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
0 Comments