ठाणे। साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था संगीत साहित्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार रामजीत गुप्ता ने कवि, पत्रकार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को बताया कि आगामी रविवार दिनांक 15 जनवरी 2023 को डॉक्टर काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह, लोकपुरम, मानपाडा घोड़बंदर रोड ठाणे (पश्चिम) में सायं 7:00 बजे से भव्य वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में संगीत साहित्य मंच द्वारा संगीतमय संगीत साहित्य संध्या का समारोह होने जा रहा है। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध लोकगायक सुरेश आनंद, स्वरों के बादशाह शिवम पाण्डेय एवं स्वर कोकिला नंदिनी तिवारी के गीत गुजेंगे और मुंबई महानगर के भोजपुरी एवं अवधि की मिठास लेकर गीतों और कविताओं के साथ कमलेश पांडे तरुण, विनय शर्मा दीप, राजीव मिश्र,सुश्री नेहा मिश्र नेह एवं अरुण मिश्रा अनुरागी की उपस्थिति होगी।मंच का संचालन मुंबई महानगर के उत्कृष्ट साहित्यकार उमेश मिश्र प्रभाकर करेंगे।संस्था के सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी मधुर ने बताया कि उक्त समारोह में मुंबई महानगर के सम्मानित समाजसेवी,उद्योगपति,साहित्यकार एवं कई साहित्यिक संस्थाओं के अध्यक्षों की उपस्थिति में वार्षिकोत्सव संपन्न होगा। संस्थापक रामजीत गुप्ता ने उक्त समारोह में उपस्थित होने के लिए डॉक्टर काशीनाथ घाणेकर सभागृह में सभी को आमंत्रित किया है जहां कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा।
0 Comments