मुंबई: चर्चगेट स्थित के.सी.कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में आज महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का दूसरी बार कार्याध्यक्ष बनाए जाने पर पर डॉ शीतला प्रसाद दुबे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मानववादी लेखक संघ एवं निर्मला फाऊंडेशन के कार्याध्यक्ष,आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, डॉ.सत्यवती चौबे,डॉ.अमर बहादुर यादव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। डॉ अमर बहादुर यादव ने कहा कि डॉ शीतला प्रसाद दुबे के कार्याध्यक्ष बनने से महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी को शोहरत की नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी।
0 Comments