मासूम बच्चों की बिक्री करने वाला गिरोह गिरफ्तार


विरार पुलिस को मिली कामयाबी

विरार।मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के  अपराध शाखा क्रमांक 3, की पुलिस ने 2 माह के मासूम बच्चे की बिक्री करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बालकृष्ण उर्फ कृष्णा भीकाजी कांबले, गोविंद रामजी पवार, मुकेश प्रभुलाल दहिया तथा भूषण हरखित सिंह है। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 27 दिसंबर को विरार पूर्व के वीर सावरकर मार्ग स्थित समर्थ कृपा अपार्टमेंट के सामने सड़क पर रहने वाली 23 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला की गरीबी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसे यह आश्वासन देकर कि वे उसके 2 माह के बेटे अमित की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे, तथा वह जब भी चाहेगी अपने बेटे से मिल सकेगी, उसके बेटे को उठा ले गए और परस्पर बिक्री कर दिए। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने 4 जनवरी को आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से बच्चे को बरामद कर लिया तथा उसे पीड़ित महिला के हवाले कर दिया। पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख , पुलिस उप निरीक्षक उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, सचिन घेरे ,शंकर शिंदे, मुकेश तटकरे,सागर बारावकर, अश्विन पाटिल, राकेश पवार तथा अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को मिली।

Post a Comment

0 Comments