बीएमसी सर्वेलेंस विभाग वेतन विसंगति दूर करने हेतु एम.एम.यू. मुंबई की सभा


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग मलेरिया सर्विलेंस के छठे वेतन आयोग वेतन विसंगति अर्थात त्रुटि को लेकर म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई करी रोड के सभागृह में शनिवार दिनांक 21 जनवरी 2023 को एक सभा रखी गई। जिसमें प्रशासन द्वारा छठे वेतन त्रुटि को दूर करने हेतु गिरिराज कमेटी को बिठाया था जिसका प्रस्ताव आने पर ज्ञात हुआ कि सर्विलेंस विभाग में जिन्होंने एसआई नहीं किया है उन्हें बढ़ा हुआ ग्रेड-पे नहीं दिया जाएगा। यह जानकारी प्राप्त होते ही यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता विनय कुमार शर्मा ने विरोध जताया और कहा पुराने कर्मचारियों को वही वेतन श्रेणी दी जाए जो प्रशासन ने सभी के लिए लागू किया है। प्रशासन के समक्ष कर्मचारियों पर हो रहे अन्याय को लेकर सर्विलेंस विभाग को यूनियन द्वारा प्रस्ताव दिया गया है  उस पर कहां तक कार्यवाही हो रही है इस उद्देश्य से सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष अशोक जाधव साहेब ने की तथा उच्च पदाधिकारियों में सम्माननीय वामन कविस्कर,शैलेंद्र खानविलकर,मधुवंती चौहान, संदीप भरणकर,प्रवीण कदम के साथ सुनील जाधव, रविंद्र पगारे,किरण भेरे,डी के जाधव,सुनील कर्पे,आनंद शेट्टी,सुनीत सावंत आदि उपस्थित थे। उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए अध्यक्ष जाधव साहेब,खानविलकर, कविस्कर, भरणकर एवं कदम ने कहा कि प्रस्ताव प्रशासन को भेजा गया है।प्रशासन ने झा कमेटी बैठाया है जिसकी मीटिंग फरवरी के पहले सप्ताह में होनी है जहां हम सभी बैठकर एस.आई. न किए हुए कर्मचारियों पर वेतन को लेकर जो अन्याय हुआ है उसे दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे और आप सभी को न्याय दिला कर रहेंगे यह यूनियन का वादा है।

Post a Comment

0 Comments