भिवंडी: परमपूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति शाखा भिवंडी के तत्वावधान में रविवार दिनांक 29 जनवरी 2023 सद्भावना संत सम्मेलन का आयोजन गणेश मंदिर, आर आर पाटील हॉल कोम्बल पाड़ा भिवंडी के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम में केम्पस कोर्नर मुम्बई आश्रम से महात्मा उर्मिला बाई, महात्मा अगोचरा , महात्मा सुब्रा बाई , कल्याण से महात्मा सुभासनी बाई , वसई से महात्मा उधारानंद , बहन संध्या , बेलापुर नवी मुंबई से महात्मा पारसमणि बाई व महात्मा रमीला बाई के साथ साथ विशेष रूप से दिल्ली से पधारें महात्मा आचार्यनन्द ने प्रांगण में उपस्थित भगवत भक्तों के समक्ष अपने सत्संग प्रवचन रखे। तत्पश्चात वसई आश्रम के प्रभारी महात्मा मुसाफिरनंद सत्संग सुनाते हुए कहा कि आत्मज्ञान के लिए हमें समय के सद्गुरु के पास जाना चाहिए जैसे स्वामी विवेकानंद आत्मज्ञान के लिए स्वामी रामकृष्ण परमहंस के पास गए, छत्रपति शिवाजी महाराज स्वामी समर्थ रामदासजी के पास गए, संत एकनाथ गुरु जनार्दन स्वामी के पास गए ऐसे ही हमें समय के सद्गुरु के पास जाकर आत्मज्ञान प्राप्त कर देश और अपने जीवन का कल्याण कर सकते है। संतों की वाणी सुनने के लिए जय गणेश मित्र मंडल के अध्यक्ष रमेश वादियाल एवं युवा गिटार संस्था के सदस्य गण भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में भिवंडी के प्रेमी भक्तों जवारलाल पाण्डेय, भीमजी भाई, रामप्रकाश वर्मा, दिनेश गुप्ता, प्रवीण बावनकर, धर्मराज यादव, शिवप्रसाद यादव का मत्त्वपूर्ण सहयोग रहा। यह कार्यक्रम भिवंडी प्रभारी महात्मा समा बाई के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में समा बाई ने सभी शाखा कार्यकर्ताओं एवं मानव सेवा दल तथा युथ के सदस्यों को उनके कार्यों की सराहना की साथ ही भविष्य के लिए इस प्रकार के सद्भावना सम्मेलन कार्यक्रम करते रहे उसके लिए प्रेरणा एवं आशीर्वाद दिया।
0 Comments