सुशोभीकरण की तरह नागरिकों की सुरक्षा भी जरूरी: मनोज बारोट


वसई।  वसई तालुका के नागरिकों की सुरक्षा के लिए एमबीवीवी के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर सदानंद दाते ने ज्यादा से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे लगाने का आह्वान किया था. क्षेत्र के जागरूक नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी संस्थाओं ने इस आह्वान के तहत अपनी जेब से लाखो रुपए खर्च कर हर गली और चौराहे पर सीसी टीवी कैमरे लगाने का कार्य किया. यह सब सीसी टीवी कैमरे पुलिस प्रशासन के लिए तीसरी आंख बनकर काम कर रहे थे. इन सीसी टीवी कैमरे की बदौलत अनेक गुनहगारों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन को सहायता भी मिली. लेकिन पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के कुछ चौराहे का सुशोभीकरण का काम चल रहा है. इसलिए कही जगहों पर से सीसी टीवी कैमरे हटाए जाने की जानकारी सामान्य नागरीको से प्राप्त हुई है. कई चौराहे का सुशोभीकरण हो चुका है लेकिन अभी तक सीसी टीवी कैमरे गायब नजर आ रहे है। इसलिए इस विषय को लेकर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने एमबीवीवी पुलिस कमिश्नर और वसई विरार महानगरपालिका कमिश्नर को अवगत कराते हुए लिखित पत्र द्वारा बताया है की तालुका के नागरीको के पैसे से जिन चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगे थे और उस चौराहों के सुशोभीकरण के लिए सीसी टीवी कैमरे निकाले गए थे उनमें से जिन जिन चौराहों का सुशिभीकरण हो चुका है उन सभी जगहों पर सीसी टीवी कैमरे तुरंत वापिस कार्यरत किए जाए. क्यू की नागरीको ने अपनी सुरक्षा के लिए लाखो रुपए खर्च किए थे. प्रशासन को भी इस बात का खयाल रखना चाहिए की सुशोभीकरण जितना जरूरी है उतनी ही नागरीको की सुरक्षा भी जरूरी है. इसलिए किसी भी प्रकार का विलंब किए बिना तत्काल सीसी टीवी कैमरे कार्यरत करने की मांग बारोट ने अपने पत्र में मनपा और पुलिस प्रशासन से की है.

Post a Comment

0 Comments