बसपा के सायन कोलीवाड़ा विधान सभा अध्यक्ष बने विनय जैसवार


मुंबई।उत्तर भारतीय सम्मेलन मे सायन कोलीवाड़ा विधान सभा के विनय जैसवार संस्थापक युवा भीम सेना को बहुजन समाज पार्टी का सायन कोलीवाड़ा विधान सभा अध्यक्ष पद की औपचारिक घोषणा की गईं थी। महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप  ताजने , महाराष्ट्र महासचिव प्रोफेसर प्रशांत इंगले , महाराष्ट्र महासचिव राम सुमेर जैसवार , मुंबई अध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण धोत्रे ,  जिलाध्यक्ष अनिल भंडारे , पंडित दुनबले - द म मु महासचिव, सुग्रीव कोरी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष की उपस्थिति में नियुक्ति की घोषणा की गई थी। कल 4 जनवरी 2023 को उन्हे नियुक्ति पत्र देकर विधान सभा अध्यक्ष बनाया गया । विनय जैसवार ने सभी पदाधिकारियो , कार्यकर्ताओं और शुभ चिन्तको के प्रति आभार व्यक्त करते हुये अश्वासन दिया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पद का निर्वाह करेगें और बहुजन समाज पार्टी की समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की विचार धारा को जन जन तक पहुचने के साथ साथ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व मे बूथ से लेकर विधान सभा तक डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर और साहब कांशीराम  के साथ सभी महापुरुषों की विचार धारा को भी जन जन तक पंहुचाने का काम करेगें।

Post a Comment

0 Comments