भीषण ठंडी के बीच गरीबों के बीच पहुंचे विधायक रमेश चंद्र मिश्र


धारिकार, ठेलावालों और अस्पताल में भर्ती मरीजों को बांटा कंबल
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंडी के बीच, बीती रात में बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बदलापुर बाजार में ठंड से सिकुड़ रहे धारिकार, ठेला लगाने वाले तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती मरीजों के पास पहुंचकर न सिर्फ उनका हालचाल लिया, अपितु ठंडी से बचाव के लिए उन्हें कंबल भी दिए। विधायक ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव, रैन बसेरा का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। भीषण ठंडी के चलते जहां लोग अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, वहीं बीजेपी विधायक द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उनका हाल-चाल जानना तथा उन्हें कंबल वितरित करना, निश्चित रूप से एक सराहनीय पहल है। इस बारे में पूछे जाने पर रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका यह कर्तव्य बनता है कि भीषण ठंड से परेशान लोगों तक पहुंच कर उनका हाल जानना तथा उनकी हर संभव मदद करना। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी संजय दुबे भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments