मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षा विभाग द्वारा संचालित वाकोला मनपा हिंदी शाला के प्रधानाध्यापक एवं शाला इमारत प्रमुख विनोद कुमार अंबिका प्रसाद शुक्ल का शाला के वरिष्ठ एवं प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया तथा साथ ही सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं यथा गोरखनाथ शर्मा, अच्छेलाल पाठक,आशा जसवाल, अरविंद खरवार,संजय लांजेवार, इंद्रकुमार लिल्हारे, दिलीप,संजय, तेजू सिंह, अपर्णा, अरविंद सिंह तथा अन्य माध्यमों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने
हार पहना कर शुक्ल के भावी सुखमय जीवन की कामना की। भावुक वातावरण बन गया।सभी की आंखों में आंसू छलक उठे। शिक्षक अच्छेलाल पाठक ने गीत के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दी।
0 Comments