न्यू सायन मनपा माध्यमिक स्कूल में विदाई समारोह संपन्न


मुंबई। गुरु तेगबहादुर नगर स्थित न्यू सायन माध्यमिक स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रिंसिपल विलास घेरडे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक अर्जुन लोंढे उपस्थित रहे। महापौर पुरस्कृत आदर्श शिक्षिका श्रृति राणे, मोतीराम बागुल,नीता रेचवाडे,नीतावली पवार, ज्योत्स्ना दाते, रविंद्र भारंबे ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम का संचालन दसवीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा शिगवन तथा आभार वर्ग शिक्षक मोतीराम बागुल ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments