आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, नशेड़ी, मनचलों एवं जुआरियों पर कार्रवाई की मांग


शक्ति जनहित महिला मंडल ने तुलिंज  पुलिस को पत्र देकर की शिकायत

नालासोपारा। संतोष भुवन के कई क्षेत्रों में खासकर राणा प्रताप रिक्शा स्टैंड, ओम नगर, श्रमिक नगर, भक्ति धाम, लसावीर नगर, लसावीर पहाड़ी, बावशेत पाड़ा, शर्मावाड़ी, कारगिल, ठाकुर नगर सहित कई स्थानों पर लोकल अवारा लड़कों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग तमाम तरह के नशे, चरस, गांजा, अफीम और गावठी दारू पीकर उत्पात मचाते रहते हैं। यही नहीं ये लोग यहां से आने-जाने वाली युवतियों, छात्राओं और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और फब्तियां कसते रहते हैं। कभी कभी तो मौका देखकर सरेआम छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आते। स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि, "अब तो शोहदों का ऐसा आतंक हो गया है कि हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ये मनचले आए दिन बवाल करते हैं और विरोध करने पर हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं। इतना ही नहीं, एक महिला ने तो यहां तक आरोप लगाया कि उनकी बेटियों को मनचले पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं और इसी के चलते यहां से छोड़कर कहीं चले जाने की नौबत आ गयी है। एक अन्य युवक ने बताया कि मनचलों ने गलियों में बाइक लगाकर कुछ युवतियों का रास्ता रोका था। विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। अब लगातार हरकत कर रहे हैं। ऐसे में मोहल्ला छोड़कर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। रहिवासियों की शिकायत पर शक्ति जनहित महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता सिंह ने तुलिंज पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र रघुनाथ नागरकर को पत्र देकर तत्काल कोई ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है। हेमलता सिंह ने पुलिस प्रसाशन से मांग किया है कि लसावीर एवं बावसेत पाड़ा के कुछ इलाकों में देशी दारू बेची जाती है और जुआ खेला जाता है। अत: पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि एक टीम बनाकर इन नशेड़ी युवकों पर कार्रवाई की जाए और इन इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए, जिससे लोग भय से मुक्त हों।

Post a Comment

0 Comments