दादर में शिक्षक विधायक कपिल पाटील का सम्मान


मुंबई। दादर पश्चिम शिवाजी पार्क स्थित साने गुरुजी विद्यालय में शिक्षक विधायक कपिल पाटील एवं मजदूर नेता स्मृति शेष शरद राव के सुपुत्र शशांक राव का संयुक्त रूप से मानववादी लेखक संघ एवं निर्मला फाऊंडेशन के कार्याध्यक्ष,आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव  समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव और डॉ. अमर बहादुर यादव के नेतृत्व में सत्कार किया गया।साथ हैं शिक्षाविद् जीतेंद्र पाल, अनुराग शर्मा और अन्य शिक्षक सभी ने अभिनंदन किया।

Post a Comment

0 Comments