ठाणे। ठाणे स्थित, अम्बरनाथ पश्चिम, सर्वोदय नगर कॉम्प्लेक्स के अलावा सर्वोदय स्क्वायर,ऑर्चिड स्क्वायर,सृष्टि हिल,सत्यम तुलसी, जे. के. कस्तूरी, सत्यम कॉम्प्लेक्स, कोहिनूर कैस्टल, थरवानी, मेघना आदि बिल्डिंगों में बड़े पैमाने पर लोग आज कई वर्षों से रह रहे हैं। जान माल की रक्षा-सुरक्षा को लेकर कहीं न कहीं रहिवासी चिंतित रहते हैं। सर्वोदय नगर काम्प्लेक्स के निवासी रायल्टी प्राप्त कवि व लेखक रामकेश एम. यादव ने ठाणे जनपद के पुलिस आयुक्त से गुजारिश की है कि आम रहिवासियों के जान माल की रक्षा-सुरक्षा हेतु एक नई पुलिस चौकी बनाने की कृपा करें।
0 Comments