मुंबई । प्रेस फोटोग्राफर राजेश पवार ( 50 ) का मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में अल्पश: बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। अपने पीछे वे माता, बहन और पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
शनिवार को श्री पवार के निधन की खबर फैलते ही मीडिया जगत के इनसे परिचित सभी पत्रकार और प्रेस फोटोग्राफर सन्न रह गए। न्यूज पोर्टल pen -n-lens के संपादक अमित मिश्रा, सिने सृष्टि के संपादक दिलीप यादव, प्रेस फोटोग्राफर सुजीत केदारे, बाबा लोंढे, अर्जुन कांबले तथा रावसाहब दाभाड़े ने श्री पवार के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
0 Comments