वसई विरार नगरपालिका का वर्ष 2023– 24 का बजट पेश


विरार । वर्ष 2023-24 का मूल बजट वसई विरार शहर नगरपालिका के संशोधित बजट के साथ दिनांक 14 मार्च 2023 को वसई विरार शहर नगर पालिका के आयुक्त व प्रशासक अनिल कुमार पवार , अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले ने प्रस्तुत किया।
वर्ष 2022-23 का संशोधित बजट 2660.87 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2023-24 का मूल बजट 2780.81 करोड़ रुपये है। चालू वर्ष 2022-23 में राजकोषीय अनुशासन का पालन किया गया है तथा 2023-24 के मुख्य बजट में कोई कर वृद्धि प्रस्तावित नहीं की गई है। भविष्य में वसई विरार शहर को 'गार्डन सिटी' के रूप में चिन्हित करने के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं। बजट पेश करते हुए नगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले,अतिरिक्त आयुक्त अजिंक्य बागड़े, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी  अरुण कोल्हे, मुख्य लेखा परीक्षक  सुरेश बंसोडे, अन्य के प्रमुख उप मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी लेखा विभाग  अभय देशमुख, लेखा अधिकारी श्रीमती अनुजा किनी, मिलिंद पाटिल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित नगरपालिका के विभाग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।इस बजट पर चर्चा/विचार-विमर्ष के उपरान्त उक्त बजट को अन्तिम रूप से एक सप्ताह के अन्दर प्रशासक द्वारा अनुमोदित किया जायेगा। उसके पूर्व आयुक्त व प्रशासक अनिल कुमार पवार ने अनुरोध किया कि माननीय जनप्रतिनिधि, माननीय कर दाता, मीडिया प्रतिनिधि यदि कोई सुझाव/सुधार हो तो नगरपालिका को प्रस्तुत करें।

Post a Comment

0 Comments